You can use Hindi, English, or Hinglish language to chat with us. We are available from 11:00 AM to 5:00 PM, Monday to Saturday
Kya ab apka gmail account bhi google delete kar dega?
हाल ही में गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म्स से जुड़े अकाउंट से सम्बंधित टर्म्स एंड कंडीशंस (terms & conditions) को अपडेट किया हे और इसी वजह से गूगल ने अपनी और से ऑफिशल ईमेल आई. डी. के माध्यम से सभी लोगो को
INFORMATIONALL
Readynet
1 min read


Kya ab apka gmail account bhi google delete kar dega?
क्या अब आपका जीमेल अकाउंट भी गूगल December 1, 2023 तक डिलीट कर देगा ?
अगस्त महीने की शुरुवात में यदि आपको भी गूगल की तरफ से आपकी #ईमेल आई. डी. पर गूगल ने आपको ईमेल भेज (email) कर December 1, 2023 तक अकाउंट डिलीट होने से सम्बंधित सूचना भेज दि हे तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत हे क्योकि हाल ही में गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म्स से जुड़े अकाउंट से सम्बंधित टर्म्स एंड कंडीशंस (terms & conditions) को अपडेट किया हे और इसी वजह से गूगल ने अपनी और से ऑफिशल ईमेल आई. डी. के माध्यम से सभी लोगो को इस नए टर्म्स एंड कंडीशंस अपडेट के बारे में जानकारी दी हे एवम इसमें गूगल ने इस बारे में स्पेशल जिक्र किया हे जो अकाउंट इनएक्टिव हे उसे गूगल डिलीट करने जा रहा हे, परन्तु वहा उसी ईमेल में गूगल ने अपने अकाउंट यूजर्स का ध्यान रखते हुए इनएक्टिव अकाउंट के सम्बंधित कुछ शर्ते भी रखी ताकि सिर्फ वही यूजर्स जो सही मायने में गूगल की आई. डी. तो रखते हे मगर उसे एक वक़्त के बाद काम में नहीं लेते इस तरह के यूज़र्स के अकाउंट गूगल बंद कर सके, अन्य शब्दो मे कहे तो अब आने वाले समय में गूगल इनएक्टिव अकाउंट डिलीट करने जा रहा हे । और इसके लिए गूगल ने एक तारीख भी तय की हे जो की दिनांक 01/12 /2023 हे एवं इसी तारीख के बाद से गूगल के ये नए नियम प्रभावी होंगे |
क्यों आ रहे आपके पास गूगल के ऐसे मेल?
आपके पास गूगल के ऐसे ईमेल आने के कई सारी वजह हे जो की निम्न लिखित हे ।
1 - आपका ईमेल अकाउंट जब आपने गूगल पर बनाया था तब आपने अकाउंट बनाते समय गूगल की नियम व शर्तो को मानने की अपनी सहमति दी, आसान शब्दों में कहा जाये तो आपने " में टर्म्स कंडीशंस को फॉलो करूंगा इस बात को स्वीकार किया था"
2 - गूगल ने टर्म्स कंडीशंस अपडेट के इमेल्स आपको आपकी मेल आई. डी पर गूगल की ऑफिशल ईमेल आई. डी द्वारा सूचना देने के उद्देश्य से भेजे हे ताकि समय रहते यदि आपका भी कोई गूगल अकाउंट काफी समय से इनएक्टिव हे तो उसे आप एक्टिव करके गूगल के प्लेटफार्म पर से डिलीट होने से बचा पाए।
3 - क्योकि आज के समय में ईमेल के माध्यम से कई कार्य या बिज़नेस दोनों ही किये जा रहे हे ऐसे में गूगल जैसी बड़ी कंपनी ऐसे ही किसी के अकाउंट बंद नहीं कर सकती इसके लिए उन्हें क़ानूनी नियमो को ध्यान में रखते हुए उनके नए नियमो की सूचना समय पर गूगल से जुड़े सारे लोगो को देनी होती हे, ताकि लोग समय रहते उन नियमो को समझ कर उनका पालन कर सके।
4 - यूजर के अकाउंट की सुरक्षा भी इस बात का एक जरुरी कारण हे, इनएक्टिव अकाउंट का गलत कामो मै प्रयोग न हो इसलिए भी उन्हें बंद कर देना जरुरी।
इसके अन्य और भी कई कारण हे परन्तु यहाँ हमारे उदेश्य कम शब्दों मै अधिक जानकारी देना हे इसलिए सिर्फ प्रमुख कारण ही यहाँ उल्लेखित किये जा रहे हे बाकी की और डिटेल्स आप गूगल के ऑफिशल टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर भी देख सकते हे।
सामान्य प्रश्न उत्तर
क्या सिर्फ जीमेल अकाउंट ही डिलीट होगा?
सिर्फ जीमेल ही नहीं बल्कि आपके इनएक्टिव ईमेल के साथ जुडी गूगल की हर एक सर्विस, आपके इनएक्टिव ईमेल के साथ साथ डिलीट हो जाएगी।
उदाहरण के लिए बात करे तो जैसे गूगल ड्राइव, गूगल प्ले स्टोर की सर्विस, आपका युटुब अकाउंट, इत्यादि ।
क्या मेरा जीमेल अकाउंट भी डिलीट होगा?
यदि आपका जीमेल अकाउंट पिछले 9 महीनो से इनएक्टिव हे और आपने उसे काम में नहीं लिया हे तो आपका जीमेल अकाउंट गूगल के पुराने नियम व शर्तो के मुताबित 2021 की टर्म्स & कंडीशन पालिसी के तहत डिलीट किये जा सकते हे।
मै अपने गूगल अकाउंट को डिलीट होने से कैसे बचाऊ?
अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आपको सिर्फ आपके जीमेल के अकाउंट मै लॉगिन करना होगा । यदि आप आपके किसी जीमेल अकाउंट को काफी समय से काम मे नहीं ले रहे और उसे डिलीट होने से बचाना चाहते हे तो उस इनएक्टिव अकाउंट मे लॉगिन करे। ऐसा करने से आपका जीमेल अकाउंट #इनएक्टिव #अकाउंट नहीं रहेगा जिससे की आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा ।
क्या आपको जीमेल अकाउंट एक्टिव करने के लिए किसी तरह का पेमेंट करना होगा?
आपको आपके इनएक्टिव अकाउंट को एक्टिव करने के लिए किसी तरह का कोई पेमेंट न तो गूगल को करना हे न ही किसी अन्य व्यक्ति को, जैसा की इस ब्लॉग मे उप्पर कहा गया हे आपको सिर्फ आपके इनएक्टिव अकाउंट मे लॉगिन करना हे और आपका अकाउंट इनएक्टिव से एक्टिव अकॉउंट की श्रेणी मे आजायेगा।
कैसे पता चलेगा आपको जो ईमेल आया वो सही हे या नहीं ?
इसके लिए आपको जो ईमेल आया हे उसका ईमेल आई डी चेक करना होगा | यदि सेन्डर की ईमेल मे no-reply@accounts.google.com ये ईमेल आई डी लिखा हुआ हे तभी आप उस मेल को गूगल का मेल आई डी समझे अन्यथा नहीं।
यदि आप गूगल इनएक्टिव अकाउंट पालिसी के बारे मे और जानकारी चाहते हे तो आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर के गूगल की ऑफिशल वेबसाइट पर इस बारे मे दि गयी पूरी जानकारी देख सकते हे।
मुझे अपने पुराने गूगल अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं, कैसे अनलॉक करू?
यदि आपको आपके पुराने अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं तो आप आपके गूगल अकाउंट मै फॉरगेट पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक कर के आपका पुराना अकाउंट रिकवर कर सकते हे।
मे रेगुलर अपना गूगल अकाउंट काम मे ले रहा हु, मुझे क्या करना होगा?
यदि आप आपका अकाउंट नियमित (regular) रूप से काम मे ले रहे हे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं ।
नोट :- यहाँ इस ब्लॉग के माध्यम से दी जा रही जानकारी हमारी निजी रिसर्च पर आधारित हे एवं यह जानकारी पूरी तरह से गूगल पर निर्भर हे इसलिए पाठको से निवेदन हे गूगल टर्म्स एंड कंडीशंस मे भविष्य मे होने वाले बदलावों के लिए आप ऑफिशल गूगल की ही वेबसाइट का सहारा ले जिससे आपको लेटेस्ट जानकारी प्राप्त हो पाए।
यदि आपको इस ब्लॉग मे लिखी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने परिचितों तक यह जानकारी शेयर करके उनके अकाउंट के बारे मे भी उन्हें जरूर अवगत करवाए। साथ ही यदि आप किसी भी विषय के बारे मे जानकारी चाहते हे तो ब्लॉग मे दिए कमेंट ऑप्शन के माध्यम से अपने प्रश्न एवं अन्य विषयो से सम्बंधित जो जानकारी आप चाहते हे वो बता सकते हे, हमारी पूरी कोशिश रहेगी आपको आपके मन चाहे विषय पर सही जानकारी उपलब्ध करवाने की।
Feel free to contact us.
Help & Support
Contact
All Rights Reserved © by Readynet 2017- 2025.
Important Links

