You can use Hindi, English, or Hinglish language to chat with us. We are available from 11:00 AM to 5:00 PM, Monday to Saturday

क्या राज़ छुपा हे नंबर में

क्या राज़ छुपा हे नंबर में - टीवी चॅनेल्स को देखते देखते उस पर दिखने वाले नंबर्स पर तो आप सभी का ध्यान कभी न कभी गया ही होगा. और शायद इन्ही नंबर्स को देख कर....

INFORMATIONALL

Yogesh Chandra Sharma

1 min read

tv serial numbers reason
tv serial numbers reason

क्या राज़ छुपा हे नंबर में

टीवी चॅनेल्स को देखते देखते उस पर दिखने वाले नंबर्स पर तो आप सभी का ध्यान कभी न कभी गया ही होगा. और शायद इन्ही नंबर्स को देख कर दिमाग में ये प्रश्न भी आया होगा की आखिर इन नंबर्स का मतलब क्या हे?
सही मायने में इस तरह के नंबर्स का प्रयोग टीवी प्रोग्राम्स की पायरेसी को रोकने के लिए काम में लिए जाते हे और टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले ये नंबर्स एक तरह के वाटरमार्क कोड होते हे।

किस तरह काम करते हे ये कोड?

अलग अलग एरिया में अलग अलग कोड टीवी स्क्रीन पर शो होते हे, इस तरह के नम्बरो को चेंनल अल्गोरिदम के माध्यम से जनरेट करता हे, और यह नंबर कोड रेंडमली किसी भी शो के बिच में स्क्रीन पर नज़र आने लगते हे जिससे यदि कोई उस प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग करता हे तो ये सभी नंबर्स उसे रिकॉर्डिंग में रिकॉर्ड हो जाते हे और बाद में जब इस तरह रिकॉर्ड की गयी रिकॉर्डिंग को कही भी काम में लिया जाता हे तो रिकॉर्डिंग में आये कोड के माध्यम से ये पता लगा लिया जाता हे की किस एरिया में किस टीवी सेट से प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग की जा रही हे| जिससे की रिकॉर्ड करने वाले के खिलाफ समय रहते उचित कार्यवाही कर दंड दिया जा सके।

बीटा वर्जन क्या हे ?