You can use Hindi, English, or Hinglish language to chat with us. We are available from 11:00 AM to 5:00 PM, Monday to Saturday

क्या सच मेँ मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम मेँ टीम के लिए नियम की जरूरत हे ?

ये प्रश्न काफी समय से अपने आप मेँ एक विवादित प्रश्न हे, क्युकी कुछ लोगो को नियम कायदे पसंद आते हे और बहुत से लोगो को ये नियम कायदे बिल्कुल भी पसंद नहीं आते। इसलिए यदि ..

MARVEL STRIKE FORCEONLINE GAMES

Yogesh Chandra Sharma

1 min read

marvel strike force team requirement in hindi
marvel strike force team requirement in hindi

क्या सच मेँ मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम मेँ टीम के लिए नियम की जरूरत हे ?

ये प्रश्न काफी समय से अपने आप मेँ एक विवादित प्रश्न हे, क्युकी कुछ लोगो को नियम कायदे पसंद आते हे और बहुत से लोगो को ये नियम कायदे बिल्कुल भी पसंद नहीं आते। इसलिए यदि आपकी टीम नियम कायदो को मानने वाली टीम मेँ से एक हे तो यकीन मानिये जब भी कोई ऐसा नया मेंबर आपकी टीम मेँ जुड़ जाता हे जो नियम कायदो को बिल्कुल नहीं मानता तो उस वक़्त आपकी टीम को अलायन्स वॉर के बाहर भी एक युद्ध लड़ना पड़ता हे, कहा ?? वो आप समझ ही गए होंगे और जो समझे उसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से सब तक जरूर पहुचाये।
फ़िलहाल मेँ वापस अपनी बात पर आजाता हु। इस गेम को मेँ 5.5 वर्षो से खेल रहा हु और अब तक इस गेम मेँ जितना मेने खेला हे और जितना बाकि टीम को खेलते देखा हे और एक अलायन्स का लीडर होने के नाते भी मेँ इस बात को यकीन से कह सकता हु की आपको इस गेम मेँ यदि अपनी पकड़ बनाये रखनी हे तो इसके लिए आपको निश्चित रूप से बेहतरीन नियमो की जरूरत होगी बिना नियमो के या तो टीम मेंबर परेशान रहेंगे या फिर टीम लीडर या हो सकता हे कप्तान पर ये बात निश्चित हे कोई न कोई तो जरूर परेशान रहेगा।
अब हो सकता हे आपके दिमाग मेँ ये प्रश्न आजाये की यदि नियम कायदे बना दिए जाये तो क्या हम सारे मैच जीत जायेंगे ?
इसका बिल्कुल प्रैक्टिकल उत्तर हे आप सारे गेम जितने भी नियम बना कर फॉलो कर लो नहीं जीतोगे और इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह हे इस गेम को डिज़ाइन ही इसी तरीके से किया गया हे जहा पर आप लगातार जीत रहे हो तो आपके सामने ऐसी टीम्स आने लगेगी जो आपसे ज्यादा ताकतवर हे और आप उसे अच्छे नियमो को फॉलो करते हुए तभी हरा सकते हो जब आपकी पूरी टीम नियमो की वजह से एक्टिव रहे और सामने वाली टीम बिना किसी नियम को माने अपनी मन मर्जी करे और गेम खेले ही न या फिर टीम के कुछ मेंबर्स ही गेम खेल।
तो फिर फायदा क्या हे नियम फॉलो करने का ?
यही सोच रहे हो ?
फायदा ये हे की यदि आप नियम को फॉलो करते हे तो आपकी जीत बढ़ जाएगी पहले यदि आप 1 सप्ताह मेँ अलायन्स वॉर जीत रहे हो तो नियम को सही तरीके से फॉलो कर के आप 2 या फिर 3 अलायन्स वॉर एक ही बार मेँ जीत पाओगे। साथ मेँ नियम को फॉलो करने से आपको पता होगा की आपकी टीम की ताकत कितनी हे क्षमता कितनी हे और इसका पूरा फायदा आपको गेम के अन्य मत्वपूर्ण भाग जिसमे की रेड प्रमुख हे वहा होगा और आपको रेड मेँ जब हर बार समय पर पूरा करने का मौका मिलेगा तो आप ज्यादा से ज्यादा रिवॉर्ड प्राप्त कर पाओगे और जब रिवॉर्ड ज्यादा होंगे तो आपकी व्यक्तिगत तोर पर गेम मेँ ताकत काफी बढ़ जाएगी जिससे आप गेम के सारे मोड अच्छे से प्ले कर के वहा से भी अच्छे रिवार्ड्स प्राप्त कर पाओगे और ये सब सिर्फ और सिर्फ आपको नियमो को सही तरीके से पालन करने पर ही मेलगा बाकि यदि आप सिर्फ खुद का गेम खेलना चाहते हो जैसा की अधिकतर प्लेयर करते भी हे तो उन्हें बार बार ऐसी टीम से निकाल दिया जायेगा जो नियमो का पालन सख्ती से करती हे जिससे आपका व्यक्तिगत गेम बुरी तरह से प्रभावित होगा क्युकी टीम से निकले जाने पर आपको साप्ताहिक रिवार्ड्स भी प्राप्त नहीं होंगे।
चलिए मान लिए नियम होने चाहिए पर कैसे नियम?
यदि आप भी गेम को नियमो के माध्यम से खेलना चाहते हे तो कमेंट मेँ जरूर बताये, आपको आपकी टीम के लिए कैसे नियम होने चाहिए इस बात की जानकारी अगले पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी।
अब बात कर लेते हे उस महत्वपूर्ण बात की जिसको लेकर अब भी आप परेशान हो सकते हे गेम तो सिर्फ एन्जॉयमेंट के लिए खेला जाता हे ये कोई जॉब तो हे नहीं जिसमे आपको इतने नियम मानने पड़े वैसे भी नियम तो आपने कभी आपने ऑफिस स्कूल कॉलेज मेँ ही पालन नहीं किये तो यहाँ क्यों करे?
तो इस कश्मकश का जवाब बिल्कुल सांप की चाल की तरह सीधा हे बेशक आप गेम खेल रहे हे और आपके विचार अपने आप मेँ सम्मानीय हे परन्तु ये विचार तब सार्थक हे जब आप अपना गेम सिर्फ कुछ दिनों के लिए खेल रहे न के महीनो और सालो के लिए वही दूसरी और देखा जाये तो गेम मेँ ऐसे प्लेयर भी होते हे जो गेम मेँ पैसा लगाते हे और गेम के रिसोर्सेज खरीदते हे और एक टीम लीडर होने के नाते मेँ ये बात पुरे यकीन से कह सकता हु जो व्यक्ति पैसा लगा रहा गेम मेँ वो कभी भी ऐसी टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहेगा जो रेगुलर या व्यवस्थित नहीं न ही उसे ऐसे टेम्प्ररी मेंबर्स पसंद आएंगे जो की सिर्फ अपना गेम खेल रहे बिना टीम के दूसरे मेंबर्स की परवाह किये।
नियमो के पालन से आपस मेँ बेवज़ह की वो लड़ाईया भी रुकेगी जिसे की अक्सर आपने गेम मेँ देखा होगा जहा 2 प्लेयर्स अपनी अपनी रेड लाइन्स को ले कर लड़ रहे होते हे या फिर एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे होते हे। या गेम के अलावा बाकि सारी दुनियाभर की चर्चा कर रहे होते हे जिसमे राजनितिक विषय यदि शामिल हो जाये तो लोग अपनी अपनी पसंद की पार्टियों को ले कर ही बच्चो की तरह लड़ पड़ते हे।
बात को ज्यादा लम्बा नहीं खींचते हुए अंत मेँ बस इतना ही कहना चाहूंगा की यदि आप एक अच्छी टीम लम्बे समय के लिए चाहते हे तो उसमे नियम कायदे बनाये और इस बात का भी ध्यान रखे की नियम से बाकि मेंबर्स की निजी लाइफ प्रभावित न हो इस बारे मेँ और विस्तार से चर्चा कोनसे नियम आपको आपकी टीम के लिए बनाने चाहिए इस पोस्ट मेँ मिल जायेंगे जो की आप कमेंट मेँ डिमांड करते हे तभी लिखूंगा बाकि नहीं।