You can use Hindi, English, or Hinglish language to chat with us. We are available from 11:00 AM to 5:00 PM, Monday to Saturday
Online teaching ke madhyam se pese kamane ka acha moka mil rha
ऑनलाइन टीचिंग (Online teaching) के माध्यम से पैसे कमाने का अच्छा मौका मिल रहा | आपके ज्ञान के माध्यम से किसी व्यक्ति को कुछ अच्छी और ज्ञानवर्धक चीज़ सीखा सकते हे
ONLINE EARNINGALL
Readynet
1 min read


Online teaching ke madhyam se pese kamane ka acha moka mil rha
ऑनलाइन टीचिंग (Online teaching) के माध्यम से पैसे कमाने का अच्छा मौका मिल रहा |
यदि आपके पास किसी भी #विषय में या किसी भी #हुनर से सम्बंधित कोई भी ऐसी जानकारी हे जिसे दूसरे लोग आपसे सीखना चाहे तो आप इस हुनर के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हे | और इतना ही नहीं आप इन पेसो को जब चाहे तब आपके #बैंक अकाउंट में सीधा #ट्रांसफर भी कर सकते हे |
कोरोना काल के बाद से पूरी दुनिया ने ऑनलाइन काम करना सीख लिया हे परन्तु ऑनलाइन हर बात की जानकारी हर व्यक्ति को नहीं होती ऐसे में ऑनलाइन कोर्स ही वो जरिया हे जिसके माध्यम से हर व्यक्ति जब चाहे तब कोर्स खरीद कर कुछ नया सीख सकता हे |
इसलिए आज के समय में अपने अपने ज्ञान और हुनर को कोर्स के माध्यम से ऑनलाइन ला कर पैसे कमाने का ट्रैंड काफी प्रचलन में भी हे |
ऐसे में यदि आप भी आपके ज्ञान के माध्यम से किसी व्यक्ति को कुछ अच्छी और ज्ञानवर्धक चीज़ सीखना चाहते हे तो आप आपके कोर्स के माध्यम से सीखा सकते हे | और इस कोर्स से सिखाने के पुरे प्रोसेस में आप ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हे क्युकी जब आप आपके कोर्स को ऑनलाइन बेचेंगे तो आपको उस कोर्स के बिकने से अच्छी कमाई भी होगी जिससे की आपको दुनियाभर के किसी भी हिस्से से पैसा कमाने का पूरा मौका मिल जायेगा और वो उस पैसे को आप जब चाहे तब आपके बैंक अकाउंट में विड्रावल भी करवा सकते हे |
ऑनलाइन कोर्स बनाने का सबसे अच्छा एक फायदा ये भी हे की आपको कोर्स बनाने की मेहनत एक बार करनी होती हे, परन्तु आप आपकी इस मेहनत से ज़िंदगी भर पैसे कमा सकते हे, इसके लिए आपको निचे बताये कुछ उपायों को करना होगा जिसमे आपको कोर्स बना कर उसे बेचने तक की पूरी जानकारी मिल जाएगी |
1 - सबसे पहले आपको एक ऐसे विषय या हुनर को चुनना होगा जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहते हो | और जिसमे आपका ज्ञान भी काफी अच्छा हो क्योकि जितना बेहतर तरीके से आप सिखाएंगे उससे आपके 1 से ज्यादा कोर्स भी हुए तो लोग उन कोर्सेज को विश्वास और आपके पढ़ाने के तरीके को ध्यान में रखते हुए खरीदना पसंद करेंगे |
2 - जब आपका कोर्स बनने लगे तो उस कोर्स को आप https://classbuddy.in/ वेबसाइट पर "comming soon" मोड में अपलोड करना शुरू कर दीजिये | जिससे कोर्स बनने के साथ साथ आप उस कोर्स का प्रचार प्रसार भी कर पाए और कोर्स पूरा होने से पहले ही आपके कोर्स के लिए कोर्स खरीदने वाले व्यक्तियों को ढूंढ पाए |
3 - Classbuddy.in वेबसाइट खुद भी आपके कोर्स का अपनी तरफ से प्रचार प्रसार करेगी जिससे आपका कोर्स अधिकतर ऐसे लोगो के पास पहुंच पायेगा जो आपके कोर्स में रूचि रखते हे जिससे आपके प्रॉफिट बढ़ने के चांस भी बढ़ जायेंगे साथ ही आपके कोर्स को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद पाएंगे |
4 - जब आपका कोर्स पूरी तरह बन कर तैयार हो जाये तो आप उस कोर्स को पब्लिश कर दीजिये जिससे आपके कोर्स में रूचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास उस कोर्स को खरीदने का अवसर प्राप्त होगा |
5 - Classbuddy.in वेबसाइट में एफिलिएट ऑप्शन के माध्यम से आप एक्स्ट्रा इनकम भी कमा सकते हे |
Classbuddy.in वेबसाइट ही क्यों ?
क्योकि classbuddy.in वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन कोर्स से समबन्धित असीमित विकल्प (unlimited options) मिलेंगे जिसके प्रयोग से आप आपके कोर्स को काफी प्रोफेशनल तरीके से बेच सकते हे | साथ ही https://classbuddy.in/ वेबसाइट पर आपको कोर्स अपलोड करने के साथ साथ कोर्स की मार्केटिंग करने के भी कई सारे विकल्प मिलेंगे और इतना ही नहीं यदि आप उन मार्केटिंग विकल्प को अपना कर अपने या किसी और शिक्षक के कोर्स भी बेचते हे तो आपको हर एक कोर्स की बिक्री पर अतिरिक्त कमाई भी होगी|
Classbuddy.in को ज्वाइन (join) कैसे करे?
Classbuddy.in वेबसाइट से जुड़ने, कोर्स अपलोड करने एवं फ्री कूपन कोड के बारे में हमने एक लेख पहले ही लिखा हे आप यहाँ क्लिक कर के उस लेख की पूरी जानकारी ले सकते हे साथ ही आप Classbuddy.in वेबसाइट पर जा कर सीधे तौर से sign up और register ऑप्शन के माध्यम से भी जुड़ सकते हे |
Feel free to contact us.
Help & Support
Contact
All Rights Reserved © by Readynet 2017- 2025.
Important Links

