Online Business Badhane ka shortcut
ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाने का शॉर्टकट
यदि आप भी Online Business (ऑनलाइन बिज़नेस) बढ़ाने का शॉर्टकट ढूंढ रहे हे तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए पूरी जानकारी से भरा हुआ हे। बातो को आगे बढ़ाने से पहले आपको ये जरूर बता देते हे की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता परन्तु बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ाने का शॉर्टकट आज इस लेख के माध्यम से आपके सामने हे। उम्मीद तो यही हे की इस पुरे आर्टिकल को यदि आप ध्यान से पढ़ कर समज लेते हे और इसमें बताये सारे तरीको को पूरी तरह से अपना लेते हे तो आपको आपके बिज़नेस में सफलताएं मिलना शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन बिज़नेस ये शब्द सुन कर लोग अक्सर मन में यही भ्रम पाल लेते हे की यदि उन्होंने अपना बिज़नेस आज ही ऑनलाइन शुरू कर दिया तो शुरू करते ही उन पर छप्पर फाड् कर पेसो की बरसात होना शुरू हो जाएगी।
छप्पर फाड़ कर तो छोड़िये बहुत से लोगो के लिए शुरुवात में एक आर्डर ला पाना भी लगभग नामुमकिन सा हो जाता हे, इसके पीछे एक नहीं बल्कि बहुत सी ऐसी बाते हे जिसको लोग इग्नोर कर देते हे। और आज उन्ही बातो को आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया हे जिससे आप आपके ऑनलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन शोर्टकट में बढ़ा सकते हे।
1 - ज्ञान का अभाव - अक्सर लोग ऑनलाइन बिज़नेस तो करना चाहते हे परन्तु उस बिज़नेस को कैसे करना हे इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी इधर - उधर से ले कर या फिर जितना दिमाग खुद का दौड़ पा रहा उसे दौड़ा कर ही अपना बिज़नेस करना शुरू कर देते हे, हर व्यक्ति के पास अपना निजी अनुभव होता हे और उसी अनुभवों के आधार पर उसका ज्ञान भी होता हे यदि आप आपके बिज़नेस में कही किसी वजह से रुक गए हे और आगे नहीं बढ़ पा रहे हो आपको आपके ज्ञान के इस अभाव को स्वीकार कर उसे किसी एक्सपर्ट व्यक्ति की मदद से हल करना होगा। ज्ञान का ये अभाव किसी भी क्षेत्र में हो सकता हे जैसे शुरुवात में कैसे काम करना हे, कैसे चीज़ो को मैनेज करना हे, कैसे आपके कस्टमर मिल सकते हे, कहा आपको सुधार करना हे इत्याति।
अब प्रश्न आता हे आपको ऐसे व्यक्ति मिलेंगे कहा पर ??
आपको ऐसे व्यक्ति को नहीं खोजना हे आपको आपके बिज़नेस से सम्बंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक अच्छे कोर्स को खोजना हे जिसके माध्यम से आप आपके बिज़नेस के बारे में डिटेल में सिख पाए। इसके अलावा आप चाहे तो यूट्यूब चैनल, ब्लोग्स अन्य वेबसाइट के माध्यम से और आपके ही बिज़नेस को जो लोग ऑनलाइन कर रहे हे उनसे फेसबुक पर ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर के या ऑनलाइन वीडियोस के माध्यम से सिख सकते हे। सिखने की ना तो कोई उम्र हे न ही इसका कोई अंत इसलिए जितना आप सीखोगे उतना ही बेहतर आपका रिजल्ट होता चला जायेगा और ये आप खुद आपके बिज़नेस में मिलने वाले फायदों से महसूस कर लोगे।