Content Writing, All Topics, Blog, Business Solutions, Online Earning

How to make money by online writing – लेखन के कार्य से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाये

ab likhate rhane se bhi hogi kamai

Contents

How to make money by online writing - लेखन के कार्य से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाये

लेखन का कार्य एक ऐसा कार्य हे जिसके माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको असीमित रास्ते मिल जाते हे क्युकी कोई भी काम ऑनलाइन दर्शाने के लिए उसका कही न कही लेखिक रूप में प्रदर्शित होना जरुरी होता हे और साथ ही जब भी किसी चीज़ को ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाता हे तो उसके लिए उस चीज़ को बताने या समजाने के लेखन की ही आवश्यकता होती हे। इन सारी बातो से यह तो स्पष्ट हे की ऑनलाइन लेखन कार्य में अवसरों की कमी नहीं हे और लेखन कार्य ऑनलाइन कितना महत्वपूर्ण हे, परन्तु जब बात आती हे की हम यह लेखन कार्य किसी भी वेबसाइट के लिए करे तो किस तरह से करे और किस तरह से हम अपने लेखन कार्य की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाए तो इसके लिए आज आपको यहाँ हमारे एक छोटे से प्रयास के माध्यम से ऑनलाइन लेखन कार्य से पैसे कमाने के सम्बन्ध में यहाँ विस्तृत जानाकरी दी जा रही हे और यहाँ बताई जानकारी को आप सही मायने में अपना कर उसके अनुसार कार्य करते हे तो निश्चित ही आपको आपके लेखन कार्य से पैसे भी मिलने लग जायेंगे। परन्तु जैसा की यहाँ शुरुवात में ही कहा गया हे की लेखन कार्य में असीमित तरीको से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे इसलिए असीमित को सिमित शब्दों में यहाँ मुख्य तौर पर दो भागो में बाटा जा सकता हे जो की निम्न हे –
1 – किसी और के लिए लिख कर
2 – खुद के लिए लिख कर

1- किसी और के लिए लिख कर

जैसा की आप इस शीर्षक से ही समझ सकते हे यहाँ आप अपने लेखन को अन्य किसी व्यक्ति के लिए लिख कर उनसे आप अपने लेखन का मूल्य प्राप्त कर सकते हे। अब बात आती हे की आप किन व्यक्तियों के लिए अपने लेखन कार्य की सुविधा उपलब्ध करा सकते हे तो इसका सीधा सा जवाब हे आप हर उस व्यक्ति को जिसको आपके लेखन कार्य की आवश्यकता हे उन्हें अपना लेखन कार्य उपलब्ध करवा कर उनसे पैसे कमा सकते हे।
परन्तु यहाँ अति महत्वपूर्ण बात यह हे की आपको ये लेखन का कार्य प्राप्त कैसे होगा ? आपको कैसे पता चलेगा की किसी व्यक्ति को आपके लेखन कार्य की आवश्यकता हे भी या नहीं तो इसके लिए आप निम्न बातो को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगो से संपर्क कर सकते हे जिसके माध्यम से आपको लेखन कार्य के लिए कार्य मिलने लग जाये और आपकी लेखन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने की ख्वाईश पूरी होने लग जाए।

  1.  वेबसाइट डेवलपर से संपर्क कर के – सबसे ज्यादा लेखन सामग्री की आवश्यकता वेबसाइट पर ही होती हे ऐसे में यदि आप किसी वेबसाइट डेवलपर के संपर्क में हे तो आपको लेखन के कार्य ज्यादा मिल सकता हे। वेबसाइट डेवलपर्स को आप सोशल मीडिया या लिंक्डइन जैसी वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हे।
  2. अधिकतर बड़े लेवल पर कार्य करने वाली वेबसाइट पर एक जॉब पेज बना होता हे आप उस जॉब पेज पर जा कर देख सकते हे यदि वहा किसी भी प्रकार के लेखन कार्य की आवश्यकता होती हे तो आप उस वेबसाइट पर कांटेक्ट पेज या फिर लाइव चैट या ईमेल के माध्यम से या फिर जॉब पेज पर दिए गए फॉर्म के माध्यम से आप लेखन कार्य के लिए संपर्क कर सकते हे
  3. फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से – ऑनलाइन काम के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बना कर आपके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बता कर वहा से ऑनलाइन लेखन सम्बंधित काम प्राप्त कर सकते हे।
  4. ब्लॉगर एवं यूटूबर से संपर्क कर के – आज के समय में ब्लॉग्गिंग एवं युटुब ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा जरिया हे ऐसे में कई बड़े बड़े यूटूबर एवं ब्लॉगर अपनी पूरी टीम बना कर काम करना पसंद करते हे यदि आप भी ऐसे ही किसी ब्लॉगर या यूटूबर की टीम से जुड़ कर पैसे कमाना चाहते हे तो आप कांटेक्ट ऑप्शन के माध्यम से उनसे कांटेक्ट कर सकते हे या फिर आप इन लोगो से इनके सोशल मीडिया पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हे।
  5. सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से – सोशल मीडिया ग्रुप एक अच्छा जरिया हे आज के समय में अपने लेखन कार्य देने वाले लोगो को खोजने का ऑनलाइन में इसके लिए आपको काफी ग्रुप भी मिल जायेंगे इसमें से एक ग्रुप का लिंक यहाँ आपको दिए जा रहा हे जिसपे क्लिक कर के आप भी ग्रुप का हिस्सा बन सकते हे।
  6. ऑनलाइन कहानी लेखन, कॉमिक्स, समाचारपत्र, कविताओं और लघु कथाओ से सम्बन्घित काफी वेबसाइट हे जिस पर आप कांटेक्ट पेज के माध्यम से कांटेक्ट कर के आपके द्वारा दी जाने वाली लेखन सुविधाओं के बारे में उन्हें बता कर वहा से ऑनलाइन काम प्राप्त कर सकते हे।
content writter

 2 - खुद के लिए लिख कर

यदि आप चाहते हे की स्वयं के लिए आप कुछ ऑनलाइन लिखे और लिखने के बाद आप आपके लेखन कार्य से पैसे भी कमाए तो आप निम्न तरीको को अपना कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे।

1- स्वयं का ब्लॉग बना कर – आज के समय में किसी भी लेखन कार्य से जुड़े व्यक्ति के लिए ब्लॉग लिख कर पैसे कमाना एक सुनहरा अवसर ब्लॉग के माध्यम से न सिर्फ आप अपनी रचनाओं को लोगो अन्य लोगो के सामने प्रदर्शित कर सकते हे अपितु आप अपनी लिखी इन्ही रचनाओं पर एडवर्टिसमेंट लगा कर पैसे भी कमा सकते हे। यदि आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में नहीं पता हे तो पहले ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी तरह जाने और सीखे और उसके बाद ही आप स्वयं के ब्लॉग लिखना शुरू करे अन्यथा आपको नुकसान हो सकता हे क्युकी ब्लॉग्गिंग एक व्यवसाय हे और व्यवसाय में प्रॉफिट लॉस दोनों ही हो सकते हे परन्तु यदि आप ब्लॉग्गिंग सिख चुके हे तो ऑनलाइन में आपको लेखन के माध्यम से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता हे। ब्लॉग्गिंग सीखना भी कोई मुश्किल काम नहीं यदि आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हे तो आप हमसे संपर्क कर के ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग के बारे में सिख सकते हे साथ ही आप यहाँ दिए गए हमारे फेसबुक ग्रुप लिंक के माध्यम से भी ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हे।

2- ई-बुक के माध्यम से – यदि आप चाहे तो आप अपने लेखन के माध्यम से अच्छी ईबुक लिख सकते हे एवं उस ईबुक को आप ऑनलाइन में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से बेच कर पैसे कमा सकते हे। यदि ईबुक को बेचने के लिए आपके पास आपकी अपनी कोई वेबसाइट नहीं हे तो भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप Short.ReadyNet वेबसाइट पर आपकी ईबुक बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हे।

3- प्री-रिटन आर्टिकल बेच कर – प्री-रिटन आर्टिकल का मतलब होता हे की ऐसे आर्टिकल जिनको आप पहले से लिख कर रखे और Short.ReadyNet वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचने के लिए अपलोड कर दे, यदि आप अपने आर्टिकल ऑनलाइन लिख कर बेचना चाहे तो आप इस वेबसाइट पर जा कर आपके आर्टिकल की डॉक्यूमेंट या पीडीऍफ़ फाइल फाइल को अपलोड कर के बेच सकते हे। जब भी कोई व्यक्ति आपके उस आर्टिकल को खरीदेगा तो आपकी ऑनलाइन इनकम होना शुरू हो जाएगी।

4- एफिलिएट के माध्यम से – यदि आप एक लेखक हे और साथ में आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में भी जानते हे तो यह बात आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती हे। एफिलिएट के माध्यम से आप अपने ब्लॉग में एफिलिएट लिंक लगा कर उससे अच्छे से पैसे कमा सकते हे। यदि आपको एफिलिएट के काम के बारे में जानकारी नहीं हे तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं आप कमेंट सेक्शन में हमसे इस बारे में पूछ सकते हे हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।

5- अपने ही लिखे आर्टिकल को एफ़िलिएट के माध्यम से बेच करwww.short.readynet.in एकमात्र ऐसी वेबसाइट हे जो लेखकों को अपने ही लिखे आर्टिकल को अपने एफिलिएट लिंक के माधयम से प्रमोट करने और उससे मिलने वाली हर एक सेल पर एक्स्ट्रा कमीशन देती हे जिससे आप आपके ही लिखे आर्टिकल से एक ही वक़्त में दोनों और से पैसे कमा पाएंगे। इतना ही नहीं यदि आप अपने एफ़िलिएट लिंक से किसी अन्य लेखक के आर्टिकल भी बेचते हे तब भी आप उससे आसानी से पैसे कमा पाएंगे।

उम्मीद हे आपको How to make money by online writing – लेखन के कार्य से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाये इस बारे में पूर्ण जानकारी यहाँ मिल गयी होगी फिर भी यदि आपके मन में इस टॉपिक से सम्बंधित कोई प्रश्न हो जिसका जवाब इस ब्लॉग में आपको नहीं मिल रहा हो तो आप कमेंट ऑप्शन के माध्यम से यहाँ पर कमेंट में हमसे पूछ सकते हे। हमारी पूरी कोशिश रहेगी आपको सही जानकारी दे कर मार्गदर्शन करने की।

2 thoughts on “How to make money by online writing – लेखन के कार्य से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाये

  1. מחפש דירות דיסקרטיות בקריות? המטפלות הכי חמות בעיר says:

    I need to to thank you for this good read!! I definitely loved every little bit of it. I have you book-marked to look at new things you postÖ

  2. Good post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon every day. It will always be exciting to read through content from other writers and use a little something from other sites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *