Business Solutions, All Topics, Information, Online Earning

(ऑनलाइन बिज़नेस) Online Business Badhane ka shortcut

online business badhane ka shortcut

Online Business Badhane ka shortcut

ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाने का शॉर्टकट

यदि आप भी Online Business (ऑनलाइन बिज़नेस) बढ़ाने का शॉर्टकट ढूंढ रहे हे तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए पूरी जानकारी से भरा हुआ हे। बातो को आगे बढ़ाने से पहले आपको ये जरूर बता देते हे की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता परन्तु बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ाने का शॉर्टकट आज इस लेख के माध्यम से आपके सामने हे। उम्मीद तो यही हे की इस पुरे आर्टिकल को यदि आप ध्यान से पढ़ कर समज लेते हे और इसमें बताये सारे तरीको को पूरी तरह से अपना लेते हे तो आपको आपके बिज़नेस में सफलताएं मिलना शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन बिज़नेस ये शब्द सुन कर लोग अक्सर मन में यही भ्रम पाल लेते हे की यदि उन्होंने अपना बिज़नेस आज ही ऑनलाइन शुरू कर दिया तो शुरू करते ही उन पर छप्पर फाड् कर पेसो की बरसात होना शुरू हो जाएगी।
छप्पर फाड़ कर तो छोड़िये बहुत से लोगो के लिए शुरुवात में एक आर्डर ला पाना भी लगभग नामुमकिन सा हो जाता हे, इसके पीछे एक नहीं बल्कि बहुत सी ऐसी बाते हे जिसको लोग इग्नोर कर देते हे। और आज उन्ही बातो को आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया हे जिससे आप आपके ऑनलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन शोर्टकट में बढ़ा सकते हे।

1 – ज्ञान का अभाव – अक्सर लोग ऑनलाइन बिज़नेस तो करना चाहते हे परन्तु उस बिज़नेस को कैसे करना हे इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी इधर – उधर से ले कर या फिर जितना दिमाग खुद का दौड़ पा रहा उसे दौड़ा कर ही अपना बिज़नेस करना शुरू कर देते हे, हर व्यक्ति के पास अपना निजी अनुभव होता हे और उसी अनुभवों के आधार पर उसका ज्ञान भी होता हे यदि आप आपके बिज़नेस में कही किसी वजह से रुक गए हे और आगे नहीं बढ़ पा रहे हो आपको आपके ज्ञान के इस अभाव को स्वीकार कर उसे किसी एक्सपर्ट व्यक्ति की मदद से हल करना होगा। ज्ञान का ये अभाव किसी भी क्षेत्र में हो सकता हे जैसे शुरुवात में कैसे काम करना हे, कैसे चीज़ो को मैनेज करना हे, कैसे आपके कस्टमर मिल सकते हे, कहा आपको सुधार करना हे इत्याति।
अब प्रश्न आता हे आपको ऐसे व्यक्ति मिलेंगे कहा पर ??
आपको ऐसे व्यक्ति को नहीं खोजना हे आपको आपके बिज़नेस से सम्बंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक अच्छे कोर्स को खोजना हे जिसके माध्यम से आप आपके बिज़नेस के बारे में डिटेल में सिख पाए। इसके अलावा आप चाहे तो यूट्यूब चैनल, ब्लोग्स अन्य वेबसाइट के माध्यम से और आपके ही बिज़नेस को जो लोग ऑनलाइन कर रहे हे उनसे फेसबुक पर ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर के या ऑनलाइन वीडियोस के माध्यम से सिख सकते हे। सिखने की ना तो कोई उम्र हे न ही इसका कोई अंत इसलिए जितना आप सीखोगे उतना ही बेहतर आपका रिजल्ट होता चला जायेगा और ये आप खुद आपके बिज़नेस में मिलने वाले फायदों से महसूस कर लोगे।

2 – वेबसाइट की सहायता से – ऑनलाइन में अक्सर व्यापारी चाहते हे उन्हें ग्राहक मिले, पर व्यापारी ग्राहक को क्या सुविधा मिले इस बात को सिरे से नकार देते हे और ऐसे में परिणाम उनकी आशा के अनुरूप नहीं होते हे और फिर व्यापारियों के मन में एक ही बात आती हे ऑनलाइन काम कुछ नहीं होता, समय की बर्बादी हे जिसका फायदा जागरूक व्यापारी आसानी से उठा लेते हे और अपनी ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर दूसरे व्यापारियों के लिए मिसाल बन जाते हे। अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर काम करने वाले व्यापारी इस बात का अच्छा उदाहरण हे। यदि आप भारत से और शुरुवात में आपके पास GST नंबर नहीं हे और यदि आप विदेश से और आपके पास आपकी टेक्स आई डी का या जो भी आपके वहा बिज़नेस को चलाने की आई डी वो नहीं हे तो ऐसे में आप छोटी शुरुवात करे और अपनी निजी बिज़नेस वेबसाइट से करे।
ध्यान रहे यहाँ बिज़नेस वेबसाइट के बारे में जिक्र किया हे न की ई कॉमर्स वेबसाइट का और ऐसा इसलिए क्युकी बिज़नेस वेबसाइट में पेमेंट गेटवे नहीं लगता। आजकल पेमेंट गेटवे अप्रूवल तभी मिलता हे जब आपके पास बिज़नेस को चलाने के लिए वैलिड लाइसेंस हो या फिर आपके पास gst नंबर हो अन्यथा नहीं।
वेबसाइट के होने से क्या फायदा हे?
इस बारे में आपको पूरी डिटेल में जानकारी हमारे लिखे अन्य लेखो में मिल जाएगी जिस पर पहले से ही हमने आपको जानकारी दि हुई हे बस फ़िलहाल के लिए संक्षिप्त रूप में आप इतना समज लीजिये की वेबसाइट के माध्यम से कस्टमर का आपके बिज़नेस पर भरोसा बढ़ेगा और कस्टमर के लिये आपके प्रोडक्ट की सारी जानकारी उसके सामने वेबसाइट के माध्यम से रहेगी जिससे आपका भी समय बचेगा साथ में कस्टमर को जो भी बेसिक प्रश्न पूछने हे उन्हें वही वेबसाइट के माध्यम से ही जवाब मिल जायेगा।
यदि आपको नहीं पता की आपकी वेबसाइट कैसे और कहा से बनेगी तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं जैसा की आप जानते हे आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार की ऑनलाइन काम में कोई दिक्कत आ रही हो तो उसके समाधान के लिए आप हमें भुगतान कर के हमारी फ्रीलांसिंग सर्विस का लाभ ले सकते हे और आपके लिए वेबसाइट हम बना सकते हे। आपको सिर्फ हमसे कांटेक्ट करना होगा।

3 – ऑफर्स दे कर – जितने अधिक आप ऑफर्स देंगे उतने ज्यादा आपको ग्राहक मिलने की सम्भावना होगी परन्तु ऐसा भी नहीं होना चाहिए की अधिक से अधिक ग्राहक पाने की लालच में आप जूठे ऑफर्स देना शुरू कर दो या फिर लोगो को गुमराह करने लगो। अपने लालच पर नियंतत्रण रखते हुए ग्राहक और आपको यानि के दोनो को फायदा हो सके ऐसे ऑफर ही ग्राहक तक पहुचाये। ऑफर्स मार्केटिंग का एक बहुत अच्छा तरीका हे जो की कई श्रेणियों में आसानी से बाटा भी जा सकता हे। और इस बारे में जितना आपको यहाँ लिख कर बताया जाए उतना कम ही होगा पंरतु यदि आप ऑफर्स की मार्केटिंग तकनीक के बारे में और सीखना चाहते हे तो आप इस लेख के कमेंट में हमें जरूर बताये ताकि हम आपको इस पर पुरे विस्तार से अलग से लेख के माध्यम से गाइड कर पाएंगे। आप चाहे तो हमारे ऑफिशल फेसबुक पेज पर भी कमेंट के माध्यम से हमसे प्रश्न पूछ सकते हे।

4 – संपर्क के माध्यम से – यहाँ संपर्क का मतलब ग्राहक की निजी ज़िंदगी में दखल-अंदाजी से नहीं हे बल्कि यहाँ संपर्क का मतलब हे ग्राहक से बातचीत कर के उन्हें अपने बिज़नेस के बारे में बताये यदि ग्राहक आपको ऑनलाइन सोशल मीडिया पर मिले हे तो वो एक ही दिन में आपसे वैसे भी कुछ नहीं खरीदेंगे, इसलिए बेवज़ह उन्हें बार बार मैसेज भेज कर भी तंग न करे खासकर जब आप मैसेज व्हाट्सप्प पर भेज रहे हो अन्यथा आपके बिज़नेस की एक नेगेटिव छवि बनेगी और लोग आपको ब्लॉक करना ज्यादा उचित समझेंगे।
ऑनलाइन बिज़नेस में ईमेल मार्केटिंग को अपनाने की वजह यही हे की ईमेल के माध्यम से आप व्यावसायिक रूप से कनेक्ट हो सकते हे इसके अलावा आप अन्य सोशल ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता से भी आपके ग्राहकों से संपर्क कर सकते हे।
एक अच्छे व्यापारी की पहचान उसका अच्छा व्यव्हार ही होता हे इसलिए जहा तक हो सके आपको इस बात का ध्यान रखना हे। आपके अच्छे व्यव्हार से आपके कस्टमर खुद 4 नए लोगो को भेज सकते हे।
नए जुड़े लोग अक्सर आपकी आई डी की चुपचाप निगरानी करते हे जिससे वो सही मायने में आपके बिज़नेस के बारे में अंदाजा लगा पाए। और यही एक सबसे बड़ी वजह से जिसके लिए आपको आपके बिज़नेस को आपकी निजी ज़िंदगी से अलग रखना होता हे इस बारे में हमने पहले अपने एक पोस्ट के माध्यम से विस्तार में बात की हुई हे आप उसे निचे दिए बटन पर क्लीक कर विस्तार से पढ़ सकते हे।

5 – सोशल मीडिया पोस्ट में निरंतरता – यदि आप निरंतर सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जिसमे आपके व्हाट्सप्प ग्रुप एवं सोशल मीडिया पेज इत्यादि के माध्यम से पोस्ट करते हे तो आपके ग्राहकों को आपके ऑनलाइन काम के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस पॉइंट में अकसर लोग ये गलती करते हे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में लोगो को जोड़ते हे पोस्ट पर पोस्ट करना शुरू कर देते हे और अधिकतर नोटिफिकेशन से परेशान हो कर आपके ग्राहक आपके ग्रुप और चैनल को छोड़ देते हे इसलिए हमेशा ध्यान रखे आपको आपके बिज़नेस की महत्वपूर्ण जानकारी ही सोशल मीडिया पोस्ट से लोगो तक पहुचानी हे और यदि आप आपके प्रोडक्ट को जानकारी देनी हे तो उसे एक निश्चित सिमा के अंतर्गत ही देवे जैसे की दिन के 2 – 3 या फिर जैसे डॉक्टर दिन में तीन बार दवाई लेने के लिए कहते हे सुबह, दोपहर और शाम कुछ इसी तरह का तालमेल आप बनाये।

6 – प्रोफेशनल की सहायता से – जब भी कोई भी व्यापारी ऑनलाइन काम की शुरुवात करते हे तो सभी काम खुद करने में लग जाते हे जैसे की उस प्रोडक्ट को वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन लाना हो, या फिर प्रोडक्ट की इमेज को तैयार करना किसी प्रकार की कोई एडिटिंग, या फिर प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना इत्यादि और इस बिच व्यापारी अपने मूल काम/व्यापार से हट कर कब फ्रीलांसर बन जाते या यु कहे एक बिज़नेस को छोड़ कर कब दूसरे बिज़नेस में कूद जाते उन्हें खुद ही इस बात का ध्यान नहीं रहता। इससे होता ये हे की व्यापारी अपना सारा समय एक नए बिज़नेस में दे रहे होते हे और उनका ध्यान अपने मुख्य बिज़नेस को आगे बढ़ाने से पूरी तरह से हट जाता हे जिससे दिमाग एक सिमित समस्या तक ही उलझ कर रह जाता हे इसलिए यदि आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ाना चाहते हे तो इस गलती को न दोहराये और जहा आपको जरूरत लगे वहा किसी प्रोफेशनल की सहायता लेने से न हिचकिचाए।

7 – आपके फेसबुक पेज पर ध्यान लगा कर – फेसबुक पेज आपके लिए आपके कस्टमर केयर सेंटर का काम करता हे जिस पर हमने पहले ही एक पोस्ट विस्तार में लिखा हे आप उसे पढ़ सकते हे साथ ही साथ फेसबुक पेज से आपकी वेबसाइट पर आने वाले नए प्रोडक्ट की सूचना आप आपके ग्राहकों तक आसानी से पंहुचा सकते हे जिसका मतलब हे की फेसबुक पेज न सिर्फ आपके लिए कस्टमर केयर का काम कर रहा हे बल्कि वो आपके लिए मार्केटिंग का भी काम कर रहा हे और इतना ही नहीं आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए भी कस्टमर केयर का एक विशेष महत्व हे।

यहाँ बताये सारे तरीके वो शॉर्टकट हे जिसमे आपको किसी भी तरह की उलझन में उलझे बिना आपके ऑनलाइन काम को आसानी से शुरू कर सकते हे। यदि इन तरीको को आप अपनी आम ज़िंदगी का हिस्सा बना लेते हे तो आप आसानी से आपके बिज़नेस के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुवात कर सकते हे। उम्मीद हे ये जानकारी आपके काम की होगी और यदि आप अपने किसी ऑनलाइन काम में हमारी सहायता प्राप्त करना चाहते हे तो आप हमें हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हे।

(ऑनलाइन बिज़नेस) Online Business Badhane ka shortcut online business badhane ka shortcut

(ऑनलाइन बिज़नेस) Online Business Badhane ka shortcut

Online Business Badhane ka shortcut ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाने का शॉर्टकट English Translation यदि आप भी Online Business (ऑनलाइन बिज़नेस) बढ़ाने का शॉर्टकट…

ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100% फायदा होगा ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100% फायदा होगा

ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100%

ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100% फायदा होगा – आपको आपके बिज़नेस में रिजल्ट्स कुछ ही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *