Contents
AI के माध्यम से बड़े ब्लॉग को ट्रांसलेट कैसे करे?
AI के माध्यम से किसी भी कंटेंट को आसानी से जिस भाषा में चाहे उसमे ट्रांसलेट किया जा सकता हे। यहाँ एक जरुरी बात आपको ये ध्यान में रखनी होगी की ट्रांसलेट करते समय आप किस ai का प्रयोग कर रहे हे जैसा की हमने अपने पिछले ब्लॉग में भी कहा था यदि आप किसी फ्री AI वेबसाइट का प्रयोग कर रहे हे तो ऐसे में आपको जो सही आउटपुट चाहिए वो नहीं मिलेगा।
AI ट्रांसलेशन के लिए सामान्यता जो आईडिया मै काम में लेता हु फ़िलहाल में आज आपको उसके बारे में यहाँ पूरी तरह से गाइड कर देता हु इसके बाद आप खुद ये निश्चित कर सकते हे की आपको किस तरह से AI से ट्रांसलेशन करना हे। आगे और विस्तार से ai ट्रांसलेशन के बारे में बात करे उससे पहले में आपको यह जानकारी दे देना चाहता हु की में AI ट्रांसलेशन के लिए justcommand.com का के ख़रीदे हुए प्लान का उपयोग करता हु ताकि मुझे कंटेंट की गुणवत्ता में कोई कमी न मिले और में आपको भी यही कहूंगा की आप भी खुद के लिए एवं बिज़नेस के लिए हमेशा justcommand.com का ही प्रयोग करे क्योकि इससे आपको कई और भी फायदे हे जिसके बारे में मेने पूरा अलग से एक आर्टिकल लिख कर बताया भी हे इसलिए अभी में यहाँ दुबारा से वही बात करने से बेहतर अपने मुख्य टॉपिक जो की AI के माध्यम से बड़े ब्लॉग को ट्रांसलेट कैसे करे? उसपे लोट आता हु।
1 – Justcommand.com वेबसाइट पर जाने के बाद आप जब वहां लॉगिन करते हे तब Templates के भाग में आपको सर्च करने पर ट्रांसलेशन का ऑप्शन मिल जायेगा आप चाहे तो वहां से आपके कंटेंट को ट्रांसलेट कर सकते हे और अधिक बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप यहाँ बताया दूसरा तरीका भी अपना सकते हे।
2 – Justcommand.com वेबसाइट पर जाने के बाद ai chat ऑप्शन के माध्यम से आपको justcommand.com वेबसाइट के डिफ़ॉल्ट ai में जा कर जिस भी कंटेंट को ट्रांसलेट करना हे उसे कॉपी पेस्ट कर के उसके अंत में लिखना हे ट्रांसलेट इन हिंदी/इंग्लिश (या जिस भी भाषा आप ट्रांसलेट करवाना चाहते हे उसका नाम आप वहां लिख सकते हे)
विशेष बात – यदि आप एक बड़े ब्लॉग को ट्रांसलेट करवाना चाहते हे तो हमेशा उसे पूरा एक साथ ट्रांसलेट नहीं करवाते हुए टुकड़ो टुकड़ो में ट्रांसलेट करवा सकते हे। इसके लिए में जो तरीका अपनाता हु उसमे हमेशा एक एक पैराग्राफ ट्रांसलेट करवाता हु जिससे ai को इनपुट समझने में आसानी होती हे और मुझे एक दम सही से रिजल्ट भी मिलता हे।
ट्रांसलेशन करते वक़्त कुछ बातो का ध्यान आपको हमेशा रखना होगा जो की निम्न हे –
1 – आप जिस भी भाषा या शब्दों को ट्रांसलेट करवाना चाहते हे वो सही लिखे हो।
2 – हमेशा ध्यान रखे पुरे ब्लॉग को एक साथ ट्रांसलेट करने के बजाय पैराग्राफ में ट्रांसलेट करे।
3 – ट्रांसलेट हो जाने के बाद एक बार उस कंटेंट को जरूर पढ़े जो की ट्रांसलेट किया गया हे और जरूर लगने पर उसमे सुधार भी करते जाये ।
4 – यदि आप ट्रांसलेशन में हिंदी भाषा का प्रयोग कर रहे हे तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की आपकी भाषा हिंदी होनी चाहिए हिंगलिश नहीं हालाकि AI हिंगलिश भाषा का ज्ञान भी रखता हे जो की गूगल ट्रांसलेशन या अन्य कोई ट्रांसलेशन वेबसाइट नहीं रख पाती फिर भी दो भाषाओ के एक साथ प्रयोग से ट्रांसलेशन करने में AI अलग अलग तरह के आउटपुट दे सकता हे जिसकी संभावना वैसे तो कम ही परन्तु जब हम ये जान रहे की इससे प्रॉब्लम हो सकती तो बेहतर यही होगा की हम खुद के काम में खुद ही रुकावट न बने।
5 – लोकल भाषा में बोले जाने वाले शब्दों व कहावतों का ज्ञान ai को हे ये जरुरी रूप से नहीं कहा जा सकता वैसे मेने इस पर भी प्रयोग कर के देखा हे बहुत से लोकल शब्दों को भी AI जान लेता हे पर बिलकुल ज़मीनी लेवल पर जान पाए अभी AI इतना विकसित नहीं हुआ हे, हो सकता हे भविष्य में हो जाये।
6 – ऐसे शब्द जिसमे एक बात के 2 अलग अलग मतलब निकलते हे ऐसे वाक्यों में भी वैसे तो AI पूरी सावधानी रखते हुए सही जवाब देता हे पंरतु फिर भी इस तरह के शब्दों में मिलने वाले आउटपुट की दुबारा जाँच करना न भूले।
यदि आपके मन मे ये प्रश्न हे की ai से ट्रांसलेट किया कंटेंट भी गूगल ट्रांसलेटर की तरह ही पूरा सही जवाब नहीं दे पायेगा तो यहाँ आपके लिए निम्न बातो को जान लेना भी जरुरी हे –
1 – AI ट्रांसलेशन आपकी बात मे कहे भावो को समझने की क्षमता रखता हे जबकि गूगल ट्रांसलेटर मे इस बात की कमी आसानी से देखि जा सकती हे।
2 – AI ट्रांसलेशन की गति गूगल ट्रांसलेटर से कई गुना अधिक से जिससे आपका कीमती समय काफी हद तक बच जाता हे इस बात को आप किसी लम्बे डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करते हुए आसानी से महसूस कर सकते हे।
3 – AI के माध्यम से आपको देशी भाषा के शब्दों व कहावतों के भी ट्रांसलेशन मिल सकते हे जो की गूगल ट्रांसलेटर के माध्यम से फ़िलहाल सम्भव नहीं।
4 – AI की तकनीक दिन प्रतिदिन इंसानो के दिए इनपुट से समझने की खुद की क्षमता बढ़ा रही हे जो की गूगल ट्रांसलेटर फ़िलहाल नहीं कर पा रहा वहां जो कोड़िंग की हुई हे अपडेट कब किया गया था गूगल ही जाने।
यदि आपके मन में यह प्रश्न आ रहा हे की ai के माध्यम से ब्लॉग लिखे जा सकते हे या नहीं तो इस बारे में मेने एक ब्लॉग पहले ही लिख दिया हे जो आप यहाँ दिए गए बटन पर क्लीक कर के देख सकते हे।
यदि आप ai के बारे में और जानकारी चाहते हे और कुछ सीखना चाहते हे तो आप यहाँ कमेंट में पूछ सकते हे साथ ही आप चाहे तो justcommand.com वेबसाइट पर जा कर फ्री AI प्लान का लुत्फ़ उठा सकते हे जिसमे आसानी से आपको कुछ सिखने के साथ साथ आपके काम को आसान करने का हुनर मिलेगा। यदि यहाँ लिखी जानकारी आपको काम की लगती हे तो वेबसाइट के लिंक को कॉपी कर के अधिक से अधिक लोगो को इस बारे में जरूर जागरूक करे।
Kyo justcommand.com AI baki AI programs se behatar hai?
Kyo justcommand.com AI baki AI programs se behatar hai? काफी सारे AI प्रोग्राम मार्केट में मौजूद हे, हो सकता हे यहाँ…
Facebook par scammers se bachane ke 13 upay
Facebook par scammers se bachane ke 13 upay फेसबुक पर स्कैमर्स के बारे में पता लगाने तथा उनसे बचने के उपाय…