Information, All Topics, Business Solutions

Facebook par scammers se bachane ke 13 upay

facebook scam se bachana

Facebook par scammers se bachane ke 13 upay

फेसबुक पर स्कैमर्स से कैसे बचा जाये?
अभी तक जितना भी मेने #facebook का उपयोग किया हे और #बिज़नेस में इतना वक़्त बिताने के बाद आज में आपको मेरे निजी अनुभवों के माध्यम से फेसबुक पर #स्कैमर्स के बारे में पता लगाने तथा उनसे बचने के उपाय बताने जा रहा हु, उम्मीद हे इस #ब्लॉग के माध्यम से आप सब न सिर्फ खुद को जागरूक करेंगे बल्कि आपके साथ जुड़े हर परिवार के सदस्यगण एवं मित्रो के साथ भी मेरे इन अनुभवों को #शेयर करेंगे जिससे आपके साथ साथ बाकि लोगो का भी भला हो सके।

कॉमन स्कैमिंग के तरीके

1 – स्कैमर्स की पहचान- स्कैमर्स से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात आपको स्कैमर्स को पहचाना आना चाहिए, आज के समय में अधिकतर यही देखने को मिल रहा हे की जितने भी स्कैम हो रहे वो ऐसे लोगो द्वारा किये जा रहे हे जिनके बारे में लोग ज्यादा जानते भी नहीं फिर भी भरोसा कर लेते हे ।
हो सकता हे यहाँ आप शायद ये कहना चाह रहे हो हर व्यक्ति एक सा नहीं होता, तो आप सही हे परन्तु हर व्यक्ति भरोसे के लायक भी नहीं होता इसलिए आपको ऐसे व्यक्तियों को पहचाना भी आना चाहिए। स्कैमर्स को पहचाने का सबसे अच्छा तरीका जो हे वो उनकी प्रोफाइल ही होती हे, अधिकतर ऐसी प्रोफाइल की फ्रैंडलिस्ट में आप देखेंगे काफी सारी ऐसी आई डी जुडी होती हे जिसमे गन्दी प्रोफाइल्स जुडी होगी या फिर गंदे पोस्ट भरे होंगे, और यदि आप थोड़ा समय निकल कर ध्यान देंगे तो आपको कही न कही ऐसी पोस्ट भी नज़र आ ही जाएगी जिसमे आप ये भी देख सकते हे की आपको अपने जाल में फ़साने के लिए कुछ न फेक ऑफर अपनी आई. डी. में पोस्ट के माध्यम से लिखे होंगे।

2 – पेमेंट ट्रांसक्शन – स्कैमर्स आपको हमेशा सोशल मीडिया या फेसबुक पर ही पेमेंट ट्रांसक्शन करने को कहेंगे। क्युकी स्कैमर्स के पास अपनी खुद की वेबसाइट नहीं होती और यदि कोई स्कैमर्स किसी दूसरे की वेबसाइट को अपना बता कर आपको जाल में फ़साने का प्रयास करे तो हमेशा आप अपनी थोड़ी समझदारी दिखा कर उसे कहे की आप जो पेमेंट करेंगे वो सीधा वेबसाइट पर ही करेंगे न के सोशल मीडिया पर।
अब यहाँ एक समस्या आपको देखने को मिल सकती हे, ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर ही अपने बिज़नेस को बिना वेबसाइट के माध्यम से चला रहे हे ऐसे में स्कैमर्स इस बात का फायदा अच्छे से उठा रहे और वो भी बाकि लोगो की तरह ही अपनी वेबसाइट नहीं होने के पीछे 10 नए बहाने आपके सामने रख सकते हे, इस तरह की समस्या में आपको हमेशा ये बात ध्यान रखनी होगी की लोग आपके इमोशन का फायदा न उठा पाए, और ऐसे लोगो को आप बिना वेबसाइट के पेमेंट देने से बिलकुल भी न हिचकिचाए, बाकि भावनाओ में बह कर आपका नुकसान होना स्वाभाविक हे। और ऐसे केस में अधिकतर पुलिस और बैंक भी इस बात से मदद करने से इंकार कर देते हे की वो आपका पैसा आपको वापस लोटा पाएंगे क्युकी जब स्कैमर्स से पैसा लौटाने की बात आएगी तो वहा पर वो इस बात से साफ इंकार कर सकता हे की उसने आपसे पैसा किस वजह से लिया और किस वजह से नहीं या फिर कोई नयी कहानी बना सकता ।

3 – बैंक अकाउंट – स्कैमर्स कभी भी अपना निजी बैंक अकाउंट स्कैम के लिए काम में नहीं लेते क्युकी उन्हें ये अच्छे से पता हे वो गलत काम कर रहे हे और उन्हें इन्ही गलत कामो के लिए पकड़े जाने का डर भी होता हे, इसलिए जब भी आप किसी स्कैमर को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर ही पेमेंट करने जाते हे तो वहा आपको बैंक अकाउंट स्कैमर के नाम से अलग नाम से दिख सकता हे, पर यहाँ एक बात और समझदारी दिखाने वाली ये हे की जो स्कैमर किसी के नाम का बैंक अकाउंट काम में ले सकते हे वो उसी नाम से प्रोफाइल भी बना सकते हे इसलिए इस तरह की समस्या से बचने का भी बेस्ट उपाय यही हे की आप सोशल मीडिया के माध्यम से कोई ट्रांसक्शन न करे। अभी हाल ही में कुछ ऐसी खबरे भी टीवी एवं अखबारों के माध्यम से सामने आयी हे जिसमे पता चला हे की लोग बैंक अकाउंट किसी और से किराये पर ले कर भी इस तरह की धोखादड़ी कर रहे हे।

4 – इमोशनल अत्याचार – इस तरह के स्कैमर्स आपकी आई डी में काफी वक़्त तक जुड़े रहेंगे और आपका दोस्त बनने के हर संभव प्रयास करेंगे। जब आपसे इस तरह के लोगो से अच्छी बातचीत होने लग जाएगी आपके पास एक इमोशनल कर देने वाला मैसेज आएगा – भाई आज मेस बंद हो गयी हे और मै सुबह से भूखा हु जितनी मदद कर सकते हो कर दो। मै कल तक वापस कर दूंगा, हो सकता हे आप इस सोच मै पड़ जाये की 100 – 500 रुपये मै कोई फरक नहीं पड़ेगा पर जब ये 100 – 500 रुपये हर एक व्यक्ति से इसी तरीके से निकालने लगते हे तो आप स्वयं इस बात का अंदाजा लगा सकते हे की वो रकम कितनी बड़ी होगी । ये तो मात्र एक घटना हे ऐसे और भी दुनियाभर के बहाने लोग बना सकते हे । इसका सीधा सा उपाय यही हे की सावधान रहिये और ऐसे लोगो की ऑनलाइन मदद करने से बचे जिन्हे आप नहीं जानते । इंडियन आर्मी के नाम से चलने वाले लोग आर्मी के नाम से इसी तरह लोगो का फायदा उठा रहे हे जिसमे लोगो से खुद को इंडियन आर्मी का बंदा हु बोल कर फ़र्ज़ी कार्ड दिखा दिया जाता हे और फिर लोगो से सामान बेचने के बहाने पैसे ऐठ लिए जाते हे। लोग इतना तक नहीं सोचते की इंडियन आर्मी मे काम करने वाले बन्दे को इस तरह पैसे मांगने की जरूरत ही नहीं होती।

5 – जॉब के बहाने – अक्सर जॉब के बहाने लोगो को आसानी से किसी भी फ्रॉड का शिकार बनाया जा सकता हे और ये काफी प्रचलन मै अधिकतर ऐसे शिकार आपको टेलीग्राम एप्प के माध्यम से ठगने का प्रयास करेंगे क्योकि टेलीग्राम एप्प पर चैट के साथ साथ पूरी चैट हिस्ट्री डिलीट की जा सकती हे साथ ही जिस आई. डी. आप टेलीग्राम पर चैट कर रहे हे वो चाहे तो उसके कांटेक्ट आई. डी. को आपकी प्रोफाइल से डिलीट कर सकता हे। जिस जॉब मे आपको पैसा जमा करने और स्टाम्प पेपर पर लिख कर देने की गारंटी हो उससे बच कर रहे। कोई भी ऐसा कॉन्ट्रैक्ट एक्सेप्ट न करे जिसमे ऐसा कोई काम कहा गया हो जो की मुश्किल या लगभग न मुमकिन हे । कोर्ट की नज़र मे ऐसे कॉन्ट्रैक्ट वैलिड नहीं होते हे परन्तु लोगो मे क़ानूनी ज्ञान के अभाव मे स्कैमर इसका फायदा उठा लेते हे।
पेन्सिल बेचना और टाइपिंग वाले काम करना आज कल फेसबुक पर इसी वज़ह से प्रचलन मे हे।

6 – आसान काम – जैसा की अभी हमने टाइपिंग के काम का जिक्र किया ठीक वैसे ही और भी ऐसे काम हे जैसे की पीडीऍफ़ फाइल को डॉक्यूमेंट मे कन्वर्ट कर देना, या इमेज को कन्वर्ट करना या फिर किसी पेज का ट्रांसलेशन करना। इस तरह के आसान काम जो की आम आदमी आसानी से कर सकता इसके लिए स्कैमर्स फेसबुक पर पोस्ट करेंगे और हो सकता हे इंटरव्यू के नाम पर एक फ़र्ज़ी टास्क भी दे दे ताकि सब कुछ वास्तविक लगे और फिर आपको पैसे जमा कर ऐसे एग्रीमेंट पर शामिल होने के लिए कहा जायेगा जैसा की हमने अभी पॉइंट 5 मे कहा। असली नकली का पता आप वेबसाइट के माध्यम से ही कर सकते हे।

7 – अधिकतम पैमेंट – स्कैमर आपको हमेशा इतना पेमेंट मिलने का लालच देंगे जिससे आपकी बोलती वैसे ही बंद हो जाएगी । ऑनलाइन काम मे जिस दिन अपने काम मे न कहना सिख लिया उस दिन आपने खुद को ऑनलाइन स्कैम से बचाना सिख लिया समज लो । क्युकी जब स्कैमर आपको ऐसे आसान काम के लिए इतना बड़ा अमाउंट देने का ऑफर देने लगे तो आपका उस काम के बारे मे जाँच पड़ताल करना तो बनता हे, जो की आपसे होगा नहीं और अंत मे स्कैमर्स इसका फायदा उठा लेंगे।

8 – गलती हुई – इस तरह के पेमेंट मे स्कैमर आपके अकाउंट पर एक छोटा अमाउंट ट्रांसफर पेमेंट कर के आपसे दुबारा उनके अकाउंट पर पेमेंट करने को कहेंगे बहुत सी बार तो पेमेंट किया भी नहीं जाता और फेक स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको कहा जाता की पेमेंट गलती से सेंड कर दिया हे और आप उनकी बातो मे फस कर उनसे उनके अकाउंट की डिटेल्स मांगते हे तब आपको वो लोग QR कोड के माध्यम से या लिंक के माध्यम से या फिर पेमेंट रिक्वेस्ट ऑप्शन के माध्यम से पहले से अपनी तरफ से अमाउंट भर कर पेमेंट करने को कहेंगे । यदि आपने इस चीज़ को पकड़ लिया तो गलती हो गयी बोल कर दुबारा कभी कोशिश करेंगे और नहीं पकड़ पाए और आपने पेमेंट कर दिया तो जितना अमाउंट स्कैमर ने QR कोड से बना कर भेजा उतने का चुना आपको लगना तय हे।

कॉमन स्कैमिंग से बचने के उपाय

वैसे तो उप्पर लिखी सारी बातो मे फेसबुक के माध्यम से चल रहे स्कैम के बारे मे बताते हुए उनसे बचने के उपाय भी बताये हे फिर भी यहाँ मे उन सारे उपायों को विस्तार से बताने जा रहा हु जिससे आप भविष्य मे होने वाले स्कैम से आसानी से बच सकते हे ।
1 – सोशल मीडिया पर कोई भी पेमेंट न करे जब तक की आप उस व्यक्ति के बारे मे सच मे नहीं जानते हो या पूरी तरह आश्वश्त न हो की वही सही व्यक्ति हे ।
2 – हमेशा पेमेंट ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से करे न की सोशल मीडिया पर, सोशल मीडिया चैटिंग और डेटिंग के लिए काम मे लिए जाते हे, इसलिए ऐसे ट्रांसक्शन पर प्रोडक्ट का बिल नहीं बनने की वजह से पुलिस और बैंक भी आपकी सहायता करने मे असहाय नज़र आते हे ।
3 – हर किसी वेबसाइट पर भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन न करे सिर्फ उन्ही वेबसाइट पर ट्रांसक्शन करे जहा पर पैमेंट करने पर आपको बिल मिल रहा हो साथ ही उस वेबसाइट पर जिस पर आप पेमेंट कर रहे हे उसमे पेमेंट गेटवे भी लगा हो ।
4 – पेमेंट गेटवे किसी भी वेबसाइट को आसानी से नहीं मिलता, पेमेंट गेटवे के लिए पेमेंट गेटवे प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के सख्त नियम होते हे जिसमे रिटर्न रिफंड पॉलिसी, टर्म्स एंड कंडीशंस जैसे कई सारे पेजेज वेबसाइट पर होना अनिवार्य होता हे।
5 – खुद को इमोशनल फूल बनने से रोके और खुद के साथ साथ बाकि लोगो को भी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से काम करने के लिए जागरूक करे। यदि आप एक बिज़नेस कर रहे हे तो आपका यह कह देना मात्र काफी नहीं होगा की सर मेरा बिज़नेस छोटा हे या मे ऑनलाइन काम नहीं कर सकता ऑनलाइन मे काम टीम वर्क के माध्यम से प्रोफेशनल को काम दे कर किया जा सकता हे ।
6 – हमेशा पेमेंट UPI के माध्यम से करे।
7 – जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हे उनसे बिज़नेस अकाउंट न बनाये न ही किसी अजनबी व्यक्ति के साथ आप आपके इस तरह के नंबर शेयर करे ।
8 – हमेशा अपनी बिज़नेस प्रोफाइल को अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल से अलग रखे जिससे आप सिर्फ बिज़नेस सम्बंधित ही कार्य करते हो। इसके बारे मे मेने पहले ही एक आर्टिकल लिखा हे जिसमे आपकी बिज़नेस प्रोफाइल किसी होनी चाहिए आप उसके बारे मे जानकारी ले सकते हे ।

9 – खुद के #लालच पर नियंत्रण रखे।
10 – किसी व्यक्ति की वो वेबसाइट हे या नहीं इस बात का पता आप उस वेबसाइट के कांटेक्ट पेज के माध्यम से भी कर सकते हे यदि वहा पर उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर दिया हो तो फिर भी यहाँ मे आपको ये याद दिलाना चाहूंगा सिर्फ वेबसाइट होने मात्र से काम नहीं चलेगा जैसा की मेने पॉइंट 3 व 4 मे कहा वेबसाइट पर मिल रहे बिल एवं पेमेंट गेटवे का हमेशा ध्यान रखे वरना फेक वेबसाइट होने के चांस भी बने रहते हे।
11 – कोई चीज़ अगर आपको ऑनलाइन मे सस्ते से सस्ते दाम मे मिल रही हे तब भी आप उसे उसकी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही ख़रीदे क्युकी सस्ती रेट का लालच आपको बाकि बातो को सोचने का मौका ही नहीं देता हे और आसानी से आप स्कैमर का टारगेट बन जाते हे ।
12 – हमेशा #एंटीवायरस को काम मे ले ताकि कोई आपसे किसी काम के बहाने ऐसे सॉफ्टवेयर या एप्प डाउनलोड करने को कहता हे जिसमे वायरस हो सके उसे एंटीवायरस के माध्यम से आसानी से पकड़ा जा सकता हे | अधिकतर लोग जो फ्रीलांसिंग का काम कर रहे हे उन्हें काम देने के बहाने इस तरह के सॉफ्टवेयर या एप्प्स के लिंक दे कर आसानी से शिकार बनाया जा सकता हे।
13 – कोई भी अजनबी व्यक्ति अच्छा बन कर आपसे आपके अकाउंट का एक्सेस मांगता हे या एनी डेस्क या किसी ऐसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपके अकाउंट का नियंत्रण मांगता हे तो उसे आप एक्सेस न दे । एनी डेस्क एक अच्छा सॉफ्टवेयर हे जिसके माध्यम से आपके लैपटॉप की स्क्रीन दूर बैठे किसी व्यक्ति को नियन्त्र करने के लिए दे सकते हे पर ये तभी अच्छा हे जब दूर बैठा व्यक्ति आपका जानकर हो वरना वो व्यक्ति आपके लैपटॉप या फ़ोन से कभी भी आपका डाटा कॉपी कर सकता और बैंक की डिटेल्स मे अपनी तरफ से पेमेंट रिक्वेस्ट भेज कर ओ.टी.पी. पढ़ कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता ।

14 – किसी भी मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले उस मोबाइल नंबर एवं उस बैंक अकाउंट नंबर दोनों को एक – एक कर के फेसबुक पर सर्च करे जिससे यदि पहले किसी और के साथ स्कैम हुआ हे वो व्यक्ति अगर हैशटैग के साथ पोस्ट करता हे और वो पोस्ट यदि पब्लिक पोस्ट हे तो आप आसानी से उस पोस्ट को देख पाओगे, यहाँ ये बात ध्यान देने योग्य हे कभी कभी लोग इस सुविधा का दुरपयोग दुसरो के बिज़नेस की इमेज ख़राब करने मे भी करते हे इसलिए सिर्फ इस तरह की पोस्ट देख कर अंतिम निर्णय न ले सिर्फ इसको जागरूक होने के लिए काम मे ले सकते हे ।
15 – ऑनलाइन फीडबैक के पढ़ कर भी आप इस तरह के स्कैम मे बच सकते हे यदि पहले से ही उस व्यक्ति या उसके बेचे जा रहे किसी प्रोडक्ट के बारे मे लोगो ने फीडबैक या रिव्यु दे रखे हे तो परन्तु यहाँ भी आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आजकल फीडबैक एंड रिव्यु फेक भी होते हे जिन्हे पैसे दे कर किसी के बिज़नेस की छवि सुधारने या बिगाड़ने दोनों तरह के कामो मे लिया जा सकता हे, इसलिए अपने स्वविवेक से और छानबीन कर के आप ऑनलाइन फीडबैक के माध्यम से निर्णय ले सकते हे।

कृपया ध्यान दीजिये इस ब्लॉग के माध्यम से सिर्फ आपको जागरूक करने का प्रयास किया गया हे जिसमे मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं हे यदि आप जागरूक रहेंगे तो आपके ही पैसे बचेंगे, बाकि निर्णय आपका स्वयं का आप अपने स्तर पर ले सकते हे,
उम्मीद हे यहाँ बताये उपायों को आप अपने परिचित लोगो तक शेयर कर के उन्हें भी ऑनलाइन फेल रहे स्कैम के कचरे से बचाएंगे। साथ ही आप आपके साथ हुए स्कैम के बारे मे यदि लोगो को बताना चाहे तो यहाँ कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के बता सकते हे।

ऑनलाइन करेंसी को एक्सचेंज कैसे करे? | Online Currency ko exchange kese kare ? online currency exchange

ऑनलाइन करेंसी को एक्सचेंज कैसे करे? | Online Currency ko

ऑनलाइन करेंसी को एक्सचेंज कैसे करे? जितना भी पैसा ऑनलाइन कमाते हे तो आपको उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में…

क्या करे जब आपका रिचार्ज ट्रांसक्शन हो जाये फ़ैल? kya kare jab apka recharge transaction fail ho jaye

क्या करे जब आपका रिचार्ज ट्रांसक्शन हो जाये फ़ैल?

क्या करे जब आपका रिचार्ज ट्रांसक्शन हो जाये फ़ैल? कभी कभी ऐसा भी होता हे जब आप ऑनलाइन रिचार्ज क़र रहे…

ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100% फायदा होगा ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100% फायदा होगा

ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100%

ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाना हे तो यह तरीके अपना लो 100% फायदा होगा – आपको आपके बिज़नेस में रिजल्ट्स कुछ ही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *