Marvel strike force game me login problem kese solve kare?

Marvel strike force game me login problem kese solve kare? – मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम में लॉगिन प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करे?
मेरी तरह यदि आप भी मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम के प्लेयर हे तो कभी न कभी आपको गेम में लॉगिन करते हुए या फिर मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स की ऑफिशल वेबसाइट में लॉगिन करते वक़्त यह प्रॉब्लम जरूर देखने मिली होगी जिसमे आप चाहते हुए भी इस प्रॉब्लम की वजह से गेम में लॉगिन नहीं कर पाए होंगे।
अधिकतर इस तरह का लॉगिन प्रॉब्लम आपको तब देखने को मिलता हे जब मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम की ऑफिशल वेबसाइट या फिर Marvel Strike Force वेबसाइट से रोज़ फ्री में मिलने वाले रिसोर्सेस को क्लेम करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट में लॉगिन करना होता हे।
खैर जो भी हो, समस्या सभी जगह लॉगिन की ही हे, इसलिए आज आपको इस लेख के माध्यम से आपकी इस समस्या को ख़तम करने का परमानेंट सोलुशन भी मिल जायेगा।
गेम में लॉगिन प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए निम्न तरीके को अपनाये।
1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम को इनस्टॉल करे।
2 – गेम इनस्टॉल करने के बाद लॉगिन का जब ऑप्शन आपके सामने आने पर आप वहा से फेसबुक लॉगिन का ऑप्शन सलेक्ट करके आपके फेसबुक अकाउंट को आपके मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स के गेम अकाउंट से लिंक कर सकते हे।
वेबसाइट पर लॉगिन की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आपको यहाँ बताये जा रहे 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आपका ये प्रॉब्लम हमेशा के लिए सॉल्व हो जायेगा।
1 – सबसे पहले आप आपके गेम में आपको मोबाइल फ़ोन के जरिये लॉगिन कीजिये।
2 – फ़ोन से लॉगिन करने के बाद मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम में आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3 – सेटिंग ऑप्शन पर में क्लिक करने के बाद आपको “कनेक्ट विथ फेसबुक” ऑप्शन पर क्लिक कर के आपके फेसबुक अकाउंट को आपके मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम के अकाउंट से लिंक करना होगा।

4 – जब आप आपके फेसबुक अकाउंट को आपके गेम अकाउंट से “कंटीन्यू” ऑप्शन के माध्यम से सलेक्ट कर के लिंक कर दोगे उसके बाद आपको मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

5 – ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद वहा आपके सामने 2 ऑप्शन होंगे
(a) आपकी ईमेल आई० डी० से लॉगिन करने का
(b) फेसबुक आई० डी० से लॉगिन करने का
उसमे आप “लॉगिन विथ फेसबुक” ऑप्शन से लॉगिन करने का ऑप्शन चुन कर आप आपके फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर सकते हे।

उम्मीद हे यहाँ बताये जाने वाले इस तरीके से आसानी से आपको गेम में आने वाली लॉगिन प्रॉब्लम को आप सॉल्व कर के लॉगिन कर पाने के साथ साथ पूरी तरह आप गेम का मज़ा ले पा रहे होंगे। यदि आपके पास गेम से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हे तो आप यहाँ कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे हम आपके पूछे गए प्रश्नो का उत्तर देने का पूरी तरह प्रयास करेंगे।
Dummy trick for Alliance war
Dummy trick for Alliance warTranslate In Hindi“Alliance War” is the most enjoyable part of Marvel Strike Force game, and the…
Alliance War Ke Liye Dummy Trick
Alliance war ke liye dummy trick(अलायन्स वॉर के लिए डमी ट्रिक)Translate In English“अलायन्स वॉर” मार्वल स्ट्राइक फोर्स गेम का…
Should Marvel Strike Force game have rules for the team?
Should Marvel Strike Force game have rules for the team?Translate In HindiThis question has been a controversial one for…
क्या सच मेँ मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम मेँ टीम के
क्या सच मेँ मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम मेँ टीम के लिए नियम की जरूरत हे ?Translate In Englishये प्रश्न काफी…
Trick to Get Extra Free Golds and Cores from Marvel
Trick to Get Extra Free Golds and Cores from Marvel Strike Force GameTranslate In HindiMany of you may have been…
मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम से एक्स्ट्रा गोल्ड एवं फ्री कोर
मार्वल स्ट्राइक फाॅर्स गेम से एक्स्ट्रा गोल्ड एवं फ्री कोर पाने की ट्रिकTranslate In Englishमार्वल स्ट्राइक फाॅर्स आप और में…