Information, All Topics, Business Solutions

सावधान यदि आपको बार बार अपना मोबाइल नंबर बदलने की आदत हे तो

Savdhan yadi apko bar bar apna mobile number badalne ki adat he to

सावधान यदि आपको बार बार अपना मोबाइल नंबर बदलने की आदत हे तो

जी हा सावधान हो जाईये यदि आपको अपना मोबाइल नंबर बार बार बदलने की आदत हे तो क्योकि अक्सर यही होता हे की किसी ना किसी वेबसाइट या फिर ऍप्स से जुड़े रहने के लिए यूजर को उस #वेबसाइट या #ऍप्स

पर अपना अकाउंट बनाना होता हे | और यूजर की प्राइवेसी एंड अकाउंट की सिक्योरिटी बनाये रखने के लिए कई सारी वेबसाइट एवं ऍप्स पर मोबाइल लोग इन सुविधा दी जाती हे जिसमे यूजर को जिस अकाउंट को वो काम में ले रहा होता हे उस पर अपना मोबाइल नंबर ड़ाल कर अपने मोबाइल नंबर को उस अकाउंट से लिंक करना होता हे | मोबाइल नंबर यूजर अकाउंट से लिंक होने पर यूजर के उस मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से  #OTP (one time password) सेंड कर दिया जाता हे जिसमे कुछ कोड होते हे उन कोड को यूजर अपने अकाउंट में ड़ाल कर अपना अकाउंट वेरीफाई करवा पाता हे| ऐसे में यदि यूजर को अपना मोबाइल नंबर बार बार बदलते रहने की आदत हे तो यूजर को समय समय पर अपने वेबसाइट एवं ऍप्स पर इस तरह के बनाये अकाउंट

 में लोग इन कर के अपने नए नए मोबाइल नंबर को अपडेट करने की आदत भी ड़ाल लेनी चाहिए क्युकी यदि यूजर ऐसा नहीं कर पाते हे और अपना नया नंबर अपने किसी वेबसाइट एवं ऍप्स के अकाउंट पर अपडेट नहीं करते हे तो उस वेबसाइट या ऍप्स द्वारा भेजे सिक्योरिटी मैसेज यूजर के पुराने मोबाइल पर जायेंगे और यदि वो पुराना मोबाइल नंबर बंद कर दिए गया हे  तो यूजर को वो सिक्योरिटी कोड नहीं मिल पायेगा जिससे हो सकता हे यूजर अपना अकाउंट तब तक काम में नहीं ले पाए जब तक की वो दूसरा सिक्योरिटी लॉगिन ऑप्शन  काम में नहीं ले लेता| सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो यूजर को तब हो सकती हे जब यूजर के वही पुराने नंबर जो वर्तमान में यूजर अपने काम में नहीं ले रहा और सिम बंद हो चुकी मोबाइल कंपनी द्वारा एक निश्चित समय बाद वही मोबाइल नंबर किसी और को दे दिए गए हो| इससे यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड सकता हे जिसमे यूजर के साथ साइबर क्राइम जैसी वारदात भी गठित हो सकती हे| 

कैसे बचे इस तरह की मोबाइल नंबर से होने वाली परेशानी से –

इसका सीधा और सरल उपाय यही हे की जैसे ही आप आपने नए नंबर की सिम काम में लेते हे वैसे ही उसे अपने हर उस अकाउंट से जिसमे की आपने आपके पुराने मोबाइल नंबर डाले हुए हे उसे नए नंबर ड़ाल कर बदल लेवे|

(ऑनलाइन बिज़नेस) Online Business Badhane ka shortcut online business badhane ka shortcut

(ऑनलाइन बिज़नेस) Online Business Badhane ka shortcut

Online Business Badhane ka shortcut ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाने का शॉर्टकट English Translation यदि आप भी Online Business (ऑनलाइन बिज़नेस) बढ़ाने का शॉर्टकट…

ऑनलाइन करेंसी को एक्सचेंज कैसे करे? | Online Currency ko exchange kese kare ? online currency exchange

ऑनलाइन करेंसी को एक्सचेंज कैसे करे? | Online Currency ko

ऑनलाइन करेंसी को एक्सचेंज कैसे करे? जितना भी पैसा ऑनलाइन कमाते हे तो आपको उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में…

कैसे बदलना हे अकाउंट में पुराना नंबर 

ऐसे करे जिओ ऍप से अपनी समस्याओ का निराकरण

Facebook moile settings

यूजर अपने अकाउंट की सेटिंग में जा कर वहा दिए मोबाइल नंबर ऑप्शन या मोबाइल सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने पुराने नंबर हटा कर नए नंबर लिंक कर सकते हे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *