Contents
अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये?
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी ने अपने पैर पसारे हे वैसे वैसे ही इस टेक्नोलॉजी के दुरपयोग होने की संभावना बढ़ती चली गयी हे। आज के समय में काफी लोग #whatsApp को सोशल नेटवर्किंग के रूप में काम में ले रहे और एक तरह से देखा जाये तो ये कहना भी गलत नहीं होगा की काफी सारे बिज़नेस भी अब व्हाट्सप्प के माध्यम से चलाये जा रहे हे ऐसे में व्हाट्सप्प अकाउंट की सिक्योरिटी अपने आप में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन कर रह गया हे.
जब से व्हाट्सप्प QR Code टेक्नोलॉजी ने बाजार में कदम रखा हे तब से व्हाट्सप्प हैकिंग काफी आसान हो चला हे. यहाँ कुछ आसान से तरीके बताये जा रहे हे जिन्हे फॉलो करके आप अपने व्हाट्सप्प को हैक होने से बचा सकते हे।
- अपना मोबाइल किसी अजनबी शख्स के हाथो में ना जाने दे क्युकी यदि आप इसमें सतर्कता नहीं रखते हे तो आपके व्हाट्सप्प के #QR_Code को चंद मिनटों में स्कैन कर हैकर आपके व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक कर सकता हे|
- अपने व्हाट्सप्प QR कोड किसी को स्कैन कर सेंड ना करे यदि आप ऐसा करते हे उस QR code को दूसरे फ़ोन में रन कर आपके व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक किया जा सकता हे ।
- अपने व्हाट्सप्प अकाउंट में two -Steps verification सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन करे|
#Two -Steps verification को कैसे ऑन करे-
1- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से व्हाट्सप्प इनस्टॉल करे
2- व्हाट्सप्प ओपन करे
3- व्हाट्सप्प में #setting ऑप्शन पर क्लिक करे
4- सेटिंग ऑप्शन में जा कर #account ऑप्शन पर क्लिक करे
5- अकाउंट ऑप्शन में क्लिक करने के बाद two step verification ऑप्शन पर क्लिक करे
6- इस ऑप्शन में कोड डालने के बाद #enable ऑप्शन पर क्लिक करे.
7- इनेबल करने के बाद ईमेल एड्रेस डालने के लिए एक ऑप्शन आएगा जिसमे की आपकी ईमेल आई डी को एंटर करना होगा जिसके बाद two step verification ऑन कर दिया जायेगा|